छिंदवाड़ा के आमाझिरी में मंगलवार रात एक युवक ने दूसरे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, आमाझिरी के हाईस्कूल के पास युवक ओमकार सरेआम व साथी रामकुमार विश्वकर्मा ने शराब के नशे हुए विवाद के बाद रिंकू रामकृष्ण वर्मा (32) पर तीन फायर किए।इसके बाद रिंकू जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें राहगीरों की मदद से चौरई अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पर उसे परिजनों के द्वारा निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर मनन गोगिया ने बताया कि रिंकू को सीने, बाएं हाथ और जांघ में गोली लगी है। फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर है।

शराब के नशे में हुआ विवाद फिर जोंस में आकर किया फायरिंग
चौरई टीआई गणपत सिंह उईके ने बताया कि शराब के नशे में हुए विवाद में ओमकार सरेआम ने रामकृषण उर्फरिंकू वर्मा पर फायरिंग की है। मामला दर्ज कर 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
फॉरेस्ट का आउटसोर्स कर्मचारी है आरोपी
TI ने बताया कि, ओमकार सरेआम फॉँरेस्ट में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है, जबकि रिंकू रामकृष्ण वर्मा एमपीईबी में आउटसोर्सिंग कर्मचारी है।