spot_img
spot_img
HomeE-Paperकोठारा घात से नाराज विधायक ने ध्वजारोहण के पश्चात छोड़ा मंच ।

कोठारा घात से नाराज विधायक ने ध्वजारोहण के पश्चात छोड़ा मंच ।

TV20 भारतवर्ष चौरई

जनपद सीईओ तरुण रहाँगडाले और अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी सहित स्थानीय प्रशासन पर कांग्रेस ने अपमानित करने का लगाया आरोप।

चौरई –चौरई मे 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ इसलिए इस दिन को बड़ी धूमधाम के साथ पुरे भारत बर्ष में मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर चौरई दशहरा मैदान में भी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय प्रशासन व जनपद पंचायत द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इससे पूर्व स्थानीय स्तर पर प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बगैर राजनीतिक राग द्वेष व भेदभाव के भाजपा, कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी द्वारा बड़ी उत्साह पूर्वक धूमधाम आपसी भाईचारा से मनाते आ रहे थे।

इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह में चौरई विधायक कांग्रेस सुजीत चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस नेताओं के साथ समारोह स्थल पहुँचे जहाँ उन्होंने ध्वजारोहण व राष्ट्रगान में शामिल होने पश्चात मंच छोड़ा विधायक सुजीत चौधरी ने बताया की बैठक व्यवस्था को देखकर नाराजी जताते हुये कार्यक्रम स्थल से अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ छोड़ा मंच दरसअल मंच पर चौरई विधायक के अलावा किसी अन्य कांग्रेस जनप्रतिनिधि के लिये बैठक व्यवस्था की कोई व्यवस्था नहीं थी बल्कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य भाजपा नेताओं के लिये बाकायदा नाम सहित कुर्सियों की व्यवस्था जनपद पंचायत के द्वारा अव्यवस्था को देख कर जिससे चौरई विधायक नाराज हुये।

इससे पूर्व 15 अगस्त 2024 के कार्यक्रम में भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा दोनों राष्ट्रीय पर्वों पर चौरई नगर की परंपरा को तोड़ा गया। जिसमें प्रोटोकॉल के विपरीत वर्षों से यह परंपरा रही है कि दोनों राष्ट्रीय पर्वों पर तात्कालीन विधायक ही ध्वाजारोहण करते रहे है चाहे वह विधायक कांग्रेस का हो या भाजपा का।


गणतंत्र दिवस समारोह के जो आमंत्रण कार्ड छपाए गए थे जिसमें जनप्रतिनिधि अतिथियों के नाम गायब थे राजनीतिक जानकारो व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका जनपद पंचायत मे सरकारी कर्मचारियों में अपनी धौंस व दबाव बनाकर कर ध्वजारोहण करना चाहते थे परंतु प्रोटोकॉल इसकी इजाजत नहीं देता है जिसको लेकर नगर में चर्चा का बाजार गरमा रहा है व स्थानीय स्तर पर काफी रोष उत्पन्न हुआ।

स्टेज पर यह रहे मौजूद

पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे,लखन वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शरद पूर्णिमा जैन, जनपद अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी,ऋषि पटेल, राधेश्याम रघुवंशी,एसडीएम प्रभात मिश्रा जनपद सीईओ, नगर पालिका चौरई मौजूद रहे,

जनपद पंचायत अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी का कहना है की ये अपम्मानित का कोई बात नहीं है ऐसा क्यों सोच रहे है विधायक महोदय वो ही बता पाएंगे

जनपद सीईओ तरुण रांगडाले ने अपना पाला झड़ते हुए कहा की
एसडीएम सर ही इसके बारे मे आपको बता पाएंगे
मैं इस संबंध में कुछ नहीं बोल पाऊंगा

एसडीएम प्रभात मिश्रा के वर्जन…
सर्व सम्मान सभी को बुलाया गया था शासन की ओर से जो प्रोटोकॉल आया था उसका पालन किया गया किसी भी प्रकार का किसी को भी अपमानित नहीं किया गया!

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular