TV20 भारतवर्ष छिंदवाड़ा
शासन के निर्देशानुसार आगामी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालयों पर भारत पर्व का आयोजन किया जायेगा । कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा में भारत पर्व कार्यक्रम के आयोजन के लिये अतिरिक्त कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री के.सी.बोपचे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में किया जायेगा। लोकतंत्र का लोक उत्सव "भारत पर्व" के आयोजन के संबंध में अतिरिक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी छिंदवाड़ा श्री बोपचे द्वारा कार्यक्रम में मंच साज-सज्जा, स्वागत एवं सत्कार व अतिथियों के आमंत्रण पत्र व मुद्रण एवं वितरण के लिये आयुक्त नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा श्री सी.पी.राय, गरिमामाय सांस्कृतिक कार्यक्रम का चयन कर प्रतिभागी की सूची उपलब्ध कराने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल व सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सत्येन्द्र मरकाम, बाहर से आने वाले स्वराज संस्थान के दलों को प्रवास एवं भोजन व्यवस्था के लिये जिला पंचायत छिंदवाड़ा के श्री बलरामसिंह राजपूत एवं 26 जनवरी 2025 को शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में 02 भृत्यों की ड्यूटी लगाने व अन्य आवश्यक व्यवस्था कराने के लिये शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य को आवश्यक दायित्व/कार्य सौंपे गये हैं।