spot_img
spot_img
HomeE-Paperअनुविभाग चौरई के अंतर्गत 03 ग्राम पंचायतों झिलमिली, पाल्हरी, बडोसा और पनियारी...

अनुविभाग चौरई के अंतर्गत 03 ग्राम पंचायतों झिलमिली, पाल्हरी, बडोसा और पनियारी में सीएम जनकल्याण शिविर आज

TV20भारतवर्ष छिंदवाड़ा

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासकीय योजना से लाभान्वित करने के लिए 11 दिसंबर 2024 से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान जिले में प्रारंभ हो गया है, जो 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। अभियान के अन्तर्गत जिले के सभी अनुविभागों की ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों में जिला प्रशासन द्वारा तैयार कैलेंडर के अनुसार निर्धारित अलग-अलग तिथियों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सीएम जनकल्याण शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी से आमजन को अवगत कराया जा रहा है और पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।

    इसी कड़ी में अभियान के अंतर्गत 23 जनवरी 2025 को जिले के चौरई अनुविभाग के अंतर्गत 04 ग्राम पंचायतों झिलमिली, पाल्हरी, बडोसा और पनियारी में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविरों की सुचारू व्यवस्था के लिए सेक्टर अधिकारी, सहायक सेक्टर अधिकारी और सर्वे दल प्रभारी की नियुक्ति भी की गई है। कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह ने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में इन शिविरों में पहुंचकर लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular