spot_img
spot_img
HomeE-PaperChhindwara News: चौरई में हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, पुलिस...

Chhindwara News: चौरई में हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने कार में पकड़ी देशी,अंग्रेजी शराब, कार जप्त आरोपी फरार।

चौरई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खैरांजी ढाना के आगे खेत से एक कार को जप्त किया है। कार की तालाशी पर 20 पेटी अंग्रेजी शराब व कार को जप्त किया है।

छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने एसपी अजय पांडे के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया। चौरई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खैरांजी ढाना के आगे खेत से एक कार MP28ZH9362 से 20 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब लगभग 233.28 लीटर जप्त की है ।इस शराब की कीमत 132320 रुपये आंकी गई है।

थाना प्रभारी गनपत सिंह उइके ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति कार में छिंदवाड़ा से चौरई की और अधिक मात्रा में शराब लेकर आ रहा है कि सूचना पर तत्काल टीम गठित कर सिवनी रोड बाईपास में नाकाबंदी की गई जो कि कार तेजी से सीतापार रोड़ तरफ चली गई। जिसका पीछा किया गया कार के चालक द्वारा खैरांजी ढाना के आगे खेत में कार को खड़ी कर अंधेरे में भाग गये। पुलिस ने खुलासा किया कि यह शराब चौरई व आसपास के क्षेत्रों में बेचने के लिए लाई गई थी।पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। प्रकरण में वाहन क्रमांक MP28ZH9362 के पंजीकृत स्वामी की जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आरोपी को पकड़ने पर इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक गणपत सिंह उइके,सउनि शरद मालवी, सउनि अशोक श्रीवास्त्री,आर. सतीश बघेल, योगेश मालवी, प्रकाश साहू, राजकिशोर बघेल।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular