spot_img
spot_img
HomeE-Paperलोधी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

लोधी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

लोधी महासभा जबलपुर के तत्वावधान में रविवार को अखिल भारतीय पारिवारिक मिलन समारोह व युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य और कोकसिंह नरवरिया की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आर्या रिसोर्ट मैरिज गार्डन त्रिपुर सुंदरी तिराहा, तेवर में आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश शासन के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री माननीय प्रहलाद सिंह पटेल एवं बरगी विधायक माननीय नीरज ठाकुर एवं नगर पंचायत भेडाघाट अध्यक्ष माननीय चतुर सिंह पटेल पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष भाई संजय पटेल माननीय लोधी तानसिंह पटेल (लोधी ससुराल वैवाहिक ग्रुप संचालक) श्री कौशल सिंह पटेल /पूर्व डी एस पी श्री विजय सिंह पटेल घाना घन्सौर केवलारी भाजपा विधान सभा प्रभारी युवा विश्राम पटेल छिंदवाड़ा से श्रीमति शकुन वर्मा जिला, रोहित वर्मा,बंटी रेणुका वर्मा,अध्यक्ष माया पटेल जिला महामंत्री लोधी समाज छिंदवाड़ा की गरिमामयी उपस्थिति के साथ जबलपुर के अलावा बालाघाट सिवनी नरसिंहपुर दमोह सागर कटनी पन्ना छतरपुर मंडला डिंडोरी एवं अन्य जिलों के सामाजिक बंधु व पदाधिकारी/अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular