TV20भारतवर्ष चौरई :
छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय सेन व मीडिया संघठन चौरई का प्रतिनिधिमंडल ने चौरई तहसील अध्यक्ष मनोज साहू के नेतृत्व में सोमवार को चौरई एस डी एम प्रभात मिश्रा को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
साथ ही अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार अपनी भूमिका सुनिश्चित करे। दूसरी ओर, प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भी एक मांगपत्र एडीएम को सौंपकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर लागू करने की मांग की है। साथ ही यह भी मांग की गई है कि समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे मामला दर्ज करने के पहले उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। पत्रकार के साथ आपराधिक घटना अंजाम देने वाले व्यक्तियों, अभियुक्त के खिलाफ तत्काल कार्रवाई, गिरफ्तारी सुनिश्चित हो।
किसी घटना में पत्रकार के मारे जाने, घायल होने जैसे मामले में पत्रकार, उनके परिवार की आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पत्रकार और उनके परिवार की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीमा या सामूहिक बीमा जैसे प्रावधान लाये जाएं और आर्थिक सहयोग हेतु पेंशन, विशेष पैकेज जैसी योजना लागू की जाए। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब अध्यक्ष चौरई अजय सेन, भुजेन्द्र शर्मा,धीरज खंडेलवाल, मनोज साहू गजानंद सोनी, सुशील विश्वकर्मा, अमित सोनी,मनोज सोनी, सुरेन्द्र सोनी,ओम विश्वकर्मा,संकराम वर्मा, अंकित महाजन मनोज विश्वकर्मा जयकुमार वर्मा आदि शामिल थे।