spot_img
spot_img
Homeलाइफस्टाइलबकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने...

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील।

चौरई थाना परिसर में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र तेकाम, एसडीओपी सौरभ तिवारी व चौरई थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर की मौजूदगी में आयोजित की गई।

बकरीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शनिवार को चौरई थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। पर्व में पानी, बिजली की समुचित व्यवस्था को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।

बकरीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शनिवार को चौरई थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र तेकाम , नायव तहसीलदार अमित रेहाते , एसडीओपी सौरभ तिवारी ,थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। पर्व में पानी, बिजली की समुचित व्यवस्था को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से कई आवश्यक सुझाव दिये गये। बैठक में एसडीओ सौरभ तिवारी ने पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारगी के माहौल में मनाने की अपील की। कहा कि थाना क्षेत्र के सभी जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। आसामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह की सूचना हो तो पहले उसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। वहीं एसडीओपी सौरभ तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसको लेकर सभी थाना को निर्देश दिया गया है,और कहा अपने स्तर से भी लोगों को जागरूक करें। ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचे। कहा कि उत्सव के वातावरण में एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए पर्व को मनाएं। जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ है।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular