प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल व सांसद श्री विवेक साहू द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत हिरदागढ़ के ग्राम हरियागढ़ में तवा नदी के उद्गम स्थल पर पूजन अर्चन व पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने जल गंगा संवर्धन अभियान पर स्थानीय जनसमुदाय से चर्चा भी की। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता बोसम, उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन यदुवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री रमेश सालोडे, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया कुमरे, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अमले और ग्रामवासियों द्वारा भी पौधरोपण किया गया।