चौरई बाईपास के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, और 1 गंभीर रूप से घायल हुआ है।
चौरई: सोमवार रात को चौरई बाईपास के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक का सिर फटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घटना से चौरई थाना पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया, थाना प्रभारी गनपत सिंह उइके ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक रामदास नवरेती पिता मेहतर नवरेती निवासी चीजगांव, सोमवार को चौरई की तरफ से अपने गांव बाइक पर सवार होकर जा रहा था, चौरई बाईपास के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, बताया जा रहा है अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी भयानक थी की युवक के सिर पर फट गया। जिस वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही बाइक पर सवार अन्य 2 लोगों में से 1 सुमेरा पिता बलिराम कुमरे गंभीर रूप से घायल हैं , जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, और अन्य तीसरा युवक राकेश पिता रमेश नवरेती पूरी तरह ठीक है। घटना से परिजनों में मातम छा गया है।