चौरई के समसवाड़ा में एक भीषण हादसा हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दुकान संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

चौरई के समसवाड़ा में एक भीषण हादसा हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दुकान संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका नाम दुर्गा सनोडिया बताया जा रहा है, हादसे में घायल हुए युवक को इलाज के लिए छिन्दवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कपुर्दा चौकी के अन्तर्गत आने बाले समसवाडा बस स्टैंड का है। बाहन चालक महेंद्र मिश्र ने बताया की वे छिन्दवाड़ा से सिवनी के लिए जा रहे थे तभी अचानक बाइक सवार आ गया उसे बचाने में कार MP22ZC1574 अनियंत्रित होकर नाश्ते की दुकान में घुस गई। इस भीषण हादसे के कारण दुकान के संचालक दुर्गा सनोडिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए।