spot_img
spot_img
HomeE-Paperकिसानों के खेतों से पाइप चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:एक अब...

किसानों के खेतों से पाइप चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:एक अब भी फरार, 139500 की सामग्री जप्त

TV20 भारतवर्ष चौरई

खेतों में जाकर पाइप और नोजल चुराने वाले दो बदमाशों को चौरई पुलिस ने आज (शुक्रवार) गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से करीब 1 लाख 19 हजार 500 रुपए कीमत के 383पाइप और 24 नोजल बरामद हुए हैं। टीआई गणपत उइके ने बताया कि तीन अलग-अलग लोगों ने पाइप चोरी की चौरई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 आरोपियों को पकड़ा है। एक फरार है।

बिछुआ के किसान ओमकार ईश्वर सिंह ठाकुर के खेत से शातिर चोरों ने 19 हजार 500 के 65 पाइप, धरमनिया के किसान मनोहर पिता मक्खूलाल माहोरे बांकानागनपुर के खेत में लगे 60 हजार रुपए के 140 पाइप और मढ़ई के किसान विनोद पिता भगवत प्रसाद सनोडिया के खेत से 50 हजार रुपए कीमत के 78 पाइप और 12 नोजल चुराए थे। तीनों किसानों के यहां अलग-अलग समय में चोरी की वारदात हुई थी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो 2 संदिश्ध एक वाहन में पाइप लगाकर ले जाते नजर आए। इसके बाद आरोपी राकेश चंद्रवंशी निवासी पिपरिया फतेपुर एवं शिवसिंह परिहार निवासी बिछुआ को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक अन्य साथी राकेश चंद्रवंशी के बोलेरो वाहन से पाइप चोरी करते थे।

आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

आरोपी-
1.राकेश पिता मदन 30 वर्ष निवासी फतेपुर पिपरिया थाना चौरई।
2.शिवासिंग पिता शिवकुमार परिहार 20 वर्ष निवासी बिछुआ थाना चौरई।

आरोपी को पकड़ने पर इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

नगर निरीक्षक गनपत सिंह उइके,सउनि, शरद मालवी,सउनि पूनम सनोडिया,आर सतीश बघेल,आर योगेश मालवी।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular