चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी से आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने की मुलाकात
आज आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के सामूहिक आह्वान पर मध्य प्रदेश के सभी विधायक महोदय तथा सांसद महोदय को ज्ञापन पत्र सौंपा एवं शीत कालीन सत्र मे प्रश्न रखने हेतु निवेदन किया गया!
आजाद अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष सतेंद्र शुक्ला ने विधायक महोदय को बताया की 2 सितंबर 2023 को पूर्व मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महापंचायत कराई गयी थी जिसमे पांच मांग शामिल थी, जिसमें से केवल एक मांग के आदेश शासन ने पूर्ण किया हैं जो वेतन वृद्धि हैं उसके लिए भी अतिथि शिक्षक को 3 से 4 माह का इंतेजार करना होता हैं तब वेतन मिलता है जिससे अतिथि शिक्षक की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो जाती हैं, शेष घोषणा आज दिनांक तक लंबित है उनके कोई आदेश शासन ने जारी नहीं किये
और प्रमोशन ट्रांसफर से कुछ अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो रहे है जिससे उनकी रोजी रोटी पर संकट में है जबकि हमारे पूर्व मुख्य मंत्री हमारे लाडले मामा जी ने कहाँ था की मैं अतिथि शिक्षक का भविष्य सुरक्षित करूँगा उनको बाहर नहीं होने दूंगा!
लेकिन आज तक कोई आदेश पूर्ण नही होने से अतिथि शिक्षकों मे आक्रोश व्याप्त हैं।
इस दौरान राजू बेलवंशी, अखिलेश निर्मलकर, सुरेश वर्मा, राजेश कटरे, दीनबंधु कहार, कृपा राम चंद्र वंशी,व चौरई ब्लॉक के सभी अतिथि शिक्षक मोजूद रहे।