spot_img
spot_img
HomeNEWSट्रैफिक पुलिस ने 175 मॉडिफाई साइलेंसर किए नष्ट:सभी बुलेट बाइक से निकाले...

ट्रैफिक पुलिस ने 175 मॉडिफाई साइलेंसर किए नष्ट:सभी बुलेट बाइक से निकाले गए थे, चलाया रोड रोलर

छिंदवाड़ा पुलिस ने बुलेट बाइक में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर शोर मचाने वाले बाइक चालक के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा है। इसी चलते पिछले कुछ दिनों से लगभग 175 बुलेट वाहन पर कारवाई की गई।

आज (शनिवार) डीएसपी ट्रैफिक आरपी चौबे, कोतवाली,देहात और कुण्डी पुरा थाना प्रभारी की मौजूदगी में निकाले गए सभी 175 मॉडिफाई साइलेंसर पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस ने मानसरोवर कांप्लेक्स के सामने मॉडिफाई साइलेंसर को नष्ट किया।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular