spot_img
spot_img
HomeNEWS48 घंटे तक पुलिस को छकाता रहा जुआरी:पुलिस रेड के दौरान हुआ...

48 घंटे तक पुलिस को छकाता रहा जुआरी:पुलिस रेड के दौरान हुआ था गायब, कुएं के पास मिले जूते, परेशान होती रही पुलिस

TV20भारतवर्ष छिंदवाड़ा

देहात थाने पुलिस को पिछले 48 घंटे से एक जुआरी गायब होकर परेशान करता रहा। उसकी तलाश में पुलिस लगभग 48 घंटे परेशान होती रही। उसके जूते कुएं के पास मिले थे इसलिए पुलिस और उसके साथी कुएं का पानी खाली कराते रहे। कई गोताखोर भी इस कुएं में उसको ढूढ़ने के लिए तैरते नजर आए लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

सोमवार रात्रि 12:00 बजे तक पुलिस परेशान थी सुबह फिर नए रेस्क्यू की तैयारी थी लेकिन अचानक पुलिस को सूचना मिल गई कि वह जुआरी सकुशल अपने घरलौट आया, लेकिन अब पुलिस उस पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

दरअसल मामला कुछ ऐसा है- टीआई गोविंद राजपूत के अनुसार नीरज साहू, सिल्लेवानी में रहने वाला युवक रविवार की शाम सवा सात बजे के आसपास लापता हो गया था। अपने साथियों के साथ वह काराबोह के पासजुआ खेल रहा था तभी किसी ने आवाज दी कि पुलिस आ रही है, तो सभी लोग वहां से भागने लगे।

इसके बाद एक घंटे बाद सभी वहां वापस आए औरएक-दूसरे की जानकारी उठाई तो सिल्लेवानी निवासी 37 वर्षीय नीरज पिता नारायन साहू नामक युवक कापता नहीं चला। इसके बाद से उसके साथी नीरज को लगातार फोन करते रहे, लेकिन नीरज की जानकारी नहीं मिली ना ही वो घर पहुंचा।

साथियों ने मामले की शिकायत देहात थाने में की

इसके बाद साथियों ने मामले की शिकायत देहात थानेमें की और पुलिस के साथ मिलकर उसकी तलाश शुखरूकर दी, लेकिन रविवार की आधी रात के बाद से औरसोमवार को पूरे दिन-रात तलाश के बाद भी गायबनीरज साहू का पता नहीं चल पाया।

पुलिस को परेशान करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी

देहात पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी का मामलादर्ज कर लिया था, वहीं पुलिस मंगलवार से इस मामले की नई तरीके से जांच करने की तलाश कर रही थी किसुबह अचानक पुलिस को जानकारी लगी कि नीरजअपने घर लौट आया है। टीआई का कहना है किपुलिस को परेशान करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular