TV20 भारतवर्ष न्यूज छिंदवाड़ा
दंपती के बीच हो रहे विवाद को सुलाझाने की कोशिश करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटनाक्रम परासिया के उमरेठ थाना क्षेत्र के काराबोह के जमतरा का है।
जानकारी के अनुसार, युवक रामकुमार दंपती का विवाद सुलझाने पहुंचा और समझाने की कोशिश कर ही रहा था,इसी दौरान महिला ने उसे अपशब्द कह दिए। इससे वह क्रोधित हो गया और कुल्हाड़ी मार दी। महिला को सिर में चोटआई है, उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उमरेठ थाना के नारायण सिंह उईके मामले की जांच कर रहे हैं।