spot_img
spot_img
HomeUncategorizedसिवनी: यहां चोरों के हौसले बुलंद, डम्पर को ईंट व पत्थरों के...

सिवनी: यहां चोरों के हौसले बुलंद, डम्पर को ईंट व पत्थरों के सहारे खड़ा कर टायर चोरी कर ले गये चोर

TV20 BHARATVARS SEONI

सिवनी के जगदम्बा सिटी में इन दिनों चोर गिराेह सक्रिय है, जोकि गाड़ियों के टायर चुरा रहा है। इससे पहले भी यह टायर चोर गिरोह सिर्फ छोटी गाड़ियों के टायर, बैटरियों या म्यूजिक सिस्टम को ही चुराता था लेकिन अब यह बड़ी गाड़ियों के टायरों को भी चुराने लगा है। ताजा मामला सिवनी के जगदम्बा सिटी का है, जहां मालिक के ही प्लाट पर खड़े डम्पर के टायरों को चोर रिम सहित उड़ा ले गए। अहम बात यह है कि चोरों ने पत्थरों के सहारे डंपर को खड़ा किया और उसके बाद टायर निकाले। जिस डम्पर के टायर चुराए गए हैं, वह सिवनी स्थित बम्होडी निवासी गुड्डू जायसवाल का है। गाड़ी मालिक की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि 6 सितम्बर को जब गाड़ियों की चैकिंग की गई थी तो सभी टायर मौजूद थे, लेकिन शनिवार सुबह एक डंपर के एक साथ 6 टायर चोरी हो गए हैं।

सिवनी के लोग चोरी की वारदातों से परेशान

बता दें कि सिवनी में आए दिन किसी न किसी गाड़ी के टायर या फिर घरों व दुकानों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। टायर चुराए जाने की शिकायत डूंडा सिवनी पुलिस थाने में की गई है और उस पर कार्रवाई की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular