TV20 भारतवर्ष चौरई: बहू के सामने ससुर ने की सास की हत्या
राजलवाड़ी में एक शख्स ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी की सब्जी काटने वाले चाकू से हत्या कर दी। घटना 23 अगस्त दोपहर करीब 2.40 बजे की है। आरोपी की बहू ने बताया की पिता अतरलाल उइके और भाई रितेश उइके रक्षाबंधन त्यौहार पर उसके घर रुके थे।मृतिका की बहू रीना उइके ने शिकायत में बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे सास ममता घर में बैठी थी तभी ससुर रामे ने चरित्र संदेह को लेकर विवाद किया और घर से बाहर चला गया।
कुछ देर बाद सास खेत में खाद डालने गई और दोपहर 1:00 बजे वापस घर आ गई इसके बाद ससुर भी घर आ गए और फिर से चरित्र को लेकर गाली-गलौज करने लगे सास घर से बाहर आंगन में जाकर बैठ गई दोपहर 2:00 बजे मृत्यु का के पिता और भाई घर जाने के लिए निकले तो वह भी बाहर निकाल कर सास के पीछे जाकर खड़ी हो गई।
तभी ससुर रामें घर के अंदर से हाथ में धारदार चाकू लेकर बाहर आए और सास को पीठ में चाकू मार दिया साथ घायल होकर मूरत रघुवंशी के घर में जाकर छुप गई ससुर उसके पीछे दौड़े।
बहु और उसके पिता सास को बचाने के लिए मूरत के घर गए तो ससुर वहां से भाग गया सास को ज्यादा खून बह रहा था तो उसे सरकारी अस्पताल चौरई लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।