TV20भारतवर्ष चौरई : चौरई बस स्टाप स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर का ताला काटकर चोर हजारों रुपये की नकदी और शराब की कुछ बोतलें चोरी कर ले भगे शराब को दुकान का सेल्स मैन दुकान बंद कर घर चला गया। तभी रात्रि में किसी समय चोरों ने दुकान का शटर का ताला काट दिया और दुकान के अंदर घुसकर नकदी व शराब चोरी कर ले गए। रात्रि करीब 3 बजे गश्त कर रही पुलिस टीम ने दुकान का शटर ताला कटा देखा तो मामले की सूचना दुकान स्वामी को दी, तो दुकान स्वामी ने मौके पर पहुंचकर दुकान का निरीक्षण करने के बाद बताया कि चोरों ने हजारों की नकदी व शराब की बोतलें चोरी कर ली हैं। घटना की जानकारी थाना चौरई में दी गयी है।
रात्रि गस्त के दौरान सोते रहे पुलिसकर्मी, और चोरी करते रहे चोर
RELATED ARTICLES