TV20भारतवर्ष चौरई: छिंदवाड़ा कलेक्टर शैलेंद्र सिंह पहुंचे खाद्य वितरण केंद्र चौरई अचानक खाद्य वितरण केंद्र का किया औचक निरीक्षण।
कलेक्टर सिंह से किसानों ने की मांग महोदय जी एक किसान को दो बोरी ही दी जा रही है, कैसे काम चलेगा उस पर कलेक्टर के द्वारा तर्क दिया गया भूमि को उपजाऊ बनाये रखने के लिए यूरिया का कम उपयोग करें जितनी जरूरत हो उतनी ही उपयोग में ले ताकि उसकी उर्वरक क्षमता बनी रहे, साथ ही सल्फ़ेट नैनो खाद का उपयोग करें ताकि उर्वकता बनी रहे आने वाले दो दिनों में 800 किवटल खाद की व्यवस्था की जा रही है किसान चिंतित ना हो सभी को खाद पर्याप्त मिल जाएगी।
खाद वितरण केंद्र की अव्यवस्था को देखकर एसडीएम प्रभात मिश्रा को दिए आवश्यक निर्देश

वितरण केंद्र में कीचड़ हो जाने के कारण किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम प्रभात मिश्रा को दिए निर्देश कीचड़ वाली जगह पर मुरम या चूरी डालकर व्यवस्थित करें

खाद निरिक्षण के समय एसडीएम प्रभात मिश्रा,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी उमेश पाटिल, खाद वितरण प्रबंधक श्री डोंगरे, सहायक टिंकू तिवारी आदि उपस्थित रहे।