TV20भारतवर्ष चौरई: जिलापंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष चौरई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी द्वारा गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य मे आज 28 जुलाई दिन रविवार को गुरू पूजन कार्यक्रम का आयोजन नगर के निजी अन्नपूर्णा लान मे किया गया। जहा सर्व प्रथम पूरे क्षेत्र से पधारे ब्राम्हण और भागवताचार्यो पुजारियो एवं अन्य सभी धार्मिक संत विभुतियो का पैर धोकर पूजन-अर्चन कर अंग वस्त्र भेट कर सभी का स्वागत किया गया, लगातार विगत वर्षों ऐसे कार्यक्रम का स्वरूप देख सभी गुरूजन भावविभोर नजर आए आयोजित कार्यक्रम मे आयोजक शैलेंद्र रघुवंशी ने अपने भाषण मे उपस्थित सभी विप्र बंधुओ और अतिथियो का स्वागत किया एवं पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया कार्यक्रम मे ब्राम्हण समाज के वरिष्ठजन भारी संख्या मे नजर आए।

साथ ही चौरई विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा ओर पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह, दान सिंह पटेल अजब सिंह पटेल, ऋषि पटेल,आशीष वर्मा,वीरेंद्र सिंह,सभापति नीलू निर्मलकर, एवं प्रेस मीङिया के सभी सदस्यो सहित पूरी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ ने भी सभी गुरूजन का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन में प्रमुख रूप से “के एन” गौतम और नवीन मिश्रा जी उपस्थित रहे।
