छिंदवाड़ा के चौरई में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चौरई थाना क्षेत्र के सिहोरा के पास लूट के मामले में 6 शातिर बदमाश को थाना चौरई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया गया है।
TV20भारतवर्ष चौरई: बदमाशों के पास से पुलिस ने करीब 2 लाख 81 हजार रुपए का कैश, लूट में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिल, किया गया है।
बता दे एक रात में दो ल को अंजाम देने वाले तथा पूर्व में रामेश्वर धाम के पास हुई लूट में शामिल सभी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उनके पास से कीमती मोबाइल फोन मोटरसाइकिल व केश बरामद किया है। बता दे सभी आरोपी छिंदवाड़ा जिले के निवासी हैं अतुल उम्र 18 साल अंकित उम्र 19 साल सौरभ उम्र 19 साल अभिषेक उम्र 20 साल और दो नाबालिक हैं यह सब छिंदवाड़ा गुरैया व पोआमा के रहने वाले हैं।
आरोपियों ने घटना को अंजाम देने का कारण बताया कि 19 जुलाई को अंकित का जन्मदिन था और पार्टी करने के पैसे नहीं थे सवाल था कि अब क्या करें तो फैसला हुआ कि चलो फिर से किसी को लूट लेते हैं सभी ने मिलकर राजपाल चौक निवासी विशाल मिश्रा और उनके साथी को लूट लिया इसके पूर्व 7 जुलाई को भी इन लोगों ने सिहोरा रामेश्वर मंदिर के पास राकेश पाल के 3000 रूपए व मोबाइल लूटा था।

पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र तलाश एवं गिरप्तारी कर प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने के दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई सौरव तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौरई दिलीप पंचेश्वर, थाना प्रभारी कुंडीपुरा निरीक्षक मनोज बघेल, पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु दो 02 अलग अलग पुलिस टीम का गठन कर तकनीकी संसाधनो ,सायबर सेल एवं छिंदवाडा शहर से चौरई के आने जाने वाले मुख्य मार्गो में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो की फुटैज को बारीकी से खंगालकर एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियो की तलाश की। सभी आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया हैं।

सभी आरोपियों की शिनाख्त में प्रमुख भूमिका रही
थाना प्रभारी चौरई निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर, थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल, सउनि शैलेष ठाकुर, मनोज रघुवंशी, शेख असगर अली, अशोक श्रीवास्त्री, प्र.आर. गोपाल साहू, आर. सतीश बघेल, राजू भारती, राजकिशोर बघेल, रोहित ठाकर, जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, सायबर सेल आरक्षक आदित्य रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।