छिंदवाड़ा के चौरई और सारना में बीती रात लूट की 2 वारदात सामने आई है जिसने पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लगा दिया है। पहली घटना सारना के पास सामने आई जहा छिंदवाड़ा से लौट रहे सिहोरा मड़का निवासी गोविंद चंद्रवंशी के साथ रात तकरीबन 1 बजे के आसपास अज्ञात 3 लुटेरों ने उसके साथ मारपीट कर उनके जेब में रखे 10 हजार रुपये और मोबाइल छीन कर भाग गए।
बताया जा रहा हैं कि गोविंद के साथ लुटेरों ने मारपीट भी की, जैसे-जैसे वह जान बचाकर भागा इसके बाद उसने धर्म टेकड़ी चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है वही अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मामला कायम कर लिया है ।
रामेश्वरम धाम के पास फिर हुई लूट
दूसरी वारदात सिहोरा माल के पास सामने आईजहा गले मे चाकू अड़ा कर हैं मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लुटेरों ने दिया लूट को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक गोटेगाँव से तीर्थ यात्रा कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार 2 बुजुर्ग लोगों को अपना शिकार बनाया है।
राजपाल चौक निवासी विशाल मिश्रा ने बताया हैं शुक्रवार-शनिवार की रात लगभग 3 से 4 बजे के बीच गोटेगांव से तीर्थ यात्रा कर लौट थे तभी रामेश्वरम धाम दर्शन करने रुक गए थे दर्शन कर घर के और जा रहे थे तभी सिहोरा के पास 2 मोटरसाइकिल में सवार 4 अज्ञात लुटेरे जो 2 मोटरसाइकिल पर सवार थे उन्हें रोककर उनके पास रखे 28 सौ रुपये नगद एवं मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए।