spot_img
spot_img
Homeक्राइममर्डर के मामले में पुलिस के शक की सुई आखिरकार खत्म हुई,...

मर्डर के मामले में पुलिस के शक की सुई आखिरकार खत्म हुई, पुलिस ने 10 दिनों मे ढूंढ निकाली राजा के हत्त्यारे

राजा की निमर्म हत्या करने वाले आरोपी की शिनाख्त हो गई है। हत्या की इस वारदात को 2 लोगों ने ही अंजाम दिया है। हत्या करने के बाद उसने साक्ष्य छिपाने के इरादे से शव को टेंक में फेंककर लकड़ी ढककर रेलवे लाइन के रास्ते भाग गए । मामला छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना का है।

                     इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 1 में एक 22 वर्षीय युवक का शव घर के समीप नव  निर्माणाधीन टेंक में संदिग्ध अवस्था में मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो महज 10 दिनों के अंदर इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को ढूंढ निकाला है। दरअसल आपसी विवाद के चलते राजेश धुर्वे व अंकित मरकाम ने ही हत्या की इस घटना को अंजाम दिया था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों लड़को में आपसी रंजिश थी, जिस कारण यह घटना घटित हुई है। इस घटना को अंजाम देते हुए राजेश धुर्वे ने पहले राड से सिर पर वार किया गया जिसके बाद साथी अंकित मरकाम ने भी पाईप से सिर पर मार दिया, जिस वजह से मौके पर उसकी मृत्यु हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को सेप्टिक टेंक पर फैंककर लकड़ी से ढककर छिपा दिया था।

रेलवे ट्रैक से आये थे आरोपी

राजेश धुर्वे (आरोपी) से मृतक राजा उर्फ साहिब मंसूरी का चरित्र शंका को लेकर विवाद था। इसी बात को लेकर मृतक राजा उर्फ साहिब मंसूरी और राजेश धुर्वे के साथ पूर्व में दोनों के बीच लडाई झगडा मारपीट तथा विवाद हुआ था। इसी बात की रंजिश रखते हुए राजेश धुर्वे ने दोस्त अंकित मरकाम के साथ प्लान बनाया कि राजा उर्फ साहिब को मारना है जो कि दोनो छिंदवाडा में रहकर मजदूरी करते हैं। दिनांक 06 जुलाई 2024 को अंकित मरकाम की मोटर साईकिल से छिंदवाडा से चौरई आये और इशमायरा सिटी से होते हुये चंदनवाडा रेलवे ट्रेक के पास मोटर साईकिल खड़ा करके रेलवे ट्रैक से होते हुये मृतक राजा उर्फ साहिब के घर आकर छुप गए और मृतक राजा उर्फ साहिब के आने का इंतजार करते रहे। कुछ देर बाद मृतक राजा उर्फ साहिब अपने नये घर तरफ आया और बैठ कर मोबाईल चलाने लगा तभी राजेश धुर्वे ने राड से पीछे से एकदम से सिर के दांहिने तरफ मार दिया जिससे मृतक राजा उर्फ साहिब गिर गया और अंकित मरकाम ने भी लोहे के पाईप से मारा और दोनो लोगो ने मृत अवस्था में राजा उर्फ साहिब को सैप्टिक टैंक के अंदर डाल कर ऊपर से लकड़ी का पल्ला ढाक दिये,और जिस राड एवं लोहे के पाईप से मारा था उसे चंदनवाडा रोड में नाले के पास झाडी में फैंक दिये थे और मृतक का मोबाईल राजेश धुर्वे अपने साथ लेकर घर चला गया था और घर के पीछे तालाब में फैक दिया था, जिसे बरामद किया गया है। प्रकरण में दोनो आलाजर्जर राड एवं पाईप, मोटर साईकिल एवं घटनावक्त पहने हुये कपडे जो आरोपीगणो ने छुपा दिये थे जप्त किया गया । प्रकरण में दोनो आरोपी राजेश धुर्वे एंव अंकित मरकाम को गिरफ्तार कर मानीनय न्यायालय पेश किया जाकर न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

मर्डर केस की शिनाख्त पर स्पेशल टीम गठित कर आरोपियों को पहुंचाया जेल

थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, उ.नि.लता मेश्राम, सावित्री बघेल, महेन्द्र भगत, जितेन्द्र यादव, रंजीत धुर्वे, सउनि शेख असगर अली, सुशील त्रिपाठी, शैलेष ठाकुर, हिरैशी नागेश्वर, आर सतीश बघेल, योगेश मालवी, राजू भारती, कन्हैया सनोडिया एवं सायबर सेल आरक्षक आदित्य रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular