नगरपालिका की लापरवाही लोगों पर पड़ी भारी पहली बारिश में ही नालियां हुई चोक, घरों के अंदर घुस रहा पानी; लोग हो रहे परेशान।
TV20भारतवर्ष प्रतिनिधि: चौरई नगर पालिका विकास के दावे तो तमाम करती है, लेकिन एक छोटी सी बरसात होते ही सारे दावे फेल हो जाते हैं। चौरई में लाखों की लागत से नली बनाया गया, जिसकी लापरवाही अब जनता पर भारी पड़ रही है। सरकार के हर योजना पर नगर पालिका पूरी तरह से पलीता लगा देती है। ये कहानी सालों से चली आ रही है. यहां के लोगों के लिए समस्या गंभीर बन जाती है। लोगों ने बताया कि नगर पालिका की वजह से यहां का मेन रोड भी पानी से लबालब हो गया है।बता दे यहां से लगातार प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है,आगे ही व्यवहार न्यायालय है जिसमें आम जन का आवागमन लगा रहता है, जलभराव की स्थिति में आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नाले में भरी है गंदगी और मिट्टी, इसलिए नहीं बहता पानी।
नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे नगर के लोग, लगातार बारिश के चलते साइड के लगे खेत से लगातार पानी बहकर नालियों में आता है नालि चोक होने के कारण पानी बह कर रोड पर जमा हो जाता है, जिसके चलते आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।