spot_img
spot_img
Homeराजनितिकोयला मंत्री से मिले सांसद बंटी साहू:कोयलांचल की बंद खदानों को प्रारंभ...

कोयला मंत्री से मिले सांसद बंटी साहू:कोयलांचल की बंद खदानों को प्रारंभ करने की रखी मांग, मंत्री ने दिया आश्वासन

सांसद विवेक बंटी साहू ने छिंदवाड़ा में बंद पड़ी कोयला खदानों को चालू करने की मांग को लेकर कोयला मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा की बंद खदानों को लेकर एक आवेदन कोयला मंत्री को दिया और कहा कि जल्द से जल्द खदानों को शुरू किया।

कोयला खदान मजदूर संघ मध्य प्रदेश पंच एवं कन्हान क्षेत्र एवं कन्हान बचाओ मंच जुन्नारदेव के द्वारा कन्हान क्षेत्र की तांसी भूमिगत खदान एवं मोहन/ मुआरी भूमिगत खदान बन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत स्वीकृत नहीं मिलने के कारण वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड द्वारा खदानों को बंद कर दिया गया है एवं इन खदानों में कार्यरत कर्मचारियों को अन्य क्षेत्र जिले में स्थानांतरण कर दिया गया है।

जिससे इस क्षेत्र में लगभग 1 हजार कर्मचारियों पर प्रभाव पड़ा है कन्हान क्षेत्र तांसी भूमिगत खदान के बंद होने के कारण जुन्नारदेव तहसील छिंदवाड़ा में संचालित लगभग पांच को प्लांट कोक बंद हो चुके हैं जिसमें लगभग 500 कर्मचारियों का रोजगार चला गया है।

नई परियोजनाओं की स्वीकृति नहीं होने के कारण सभी कोयला खदान की परियोजनाएं बंद पड़ी हैं कान्हा क्षेत्र की भारत ओपन फास्ट खदान एवं क्षेत्र की विष्णु पुरी माइंस की स्वीकृति वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत स्वीकृति नहीं प्राप्त नहीं हुई है

गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मंच से घोषणा एवं आश्वासन दिए थे। की सभी खदानें चालू की जाएगी एवं कोई भी खदान बंद नहीं की जाएगी कनान क्षेत्र की तांसी और मोरी माइंस को वन एवं पर्यावरण के स्वीकृति जल से जल्द प्रदान की जाएगी पर बहुत समय भी जाने पर भी स्वीकृतियां लंबित हैं।

जिसके कारण वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक द्वारा कन्हान क्षेत्र को पांच क्षेत्र में विलय करने की स्वीकृति दे गई है।

सावनेर नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लाइन बनाने गडकरी से मिले सांसद

सावनेर- नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का दबाव अधिक होने से क्षेत्र की जनता ने इस मार्ग को फोर लाइन बनने को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। बंटी विवेक साहू के छिंदवाड़ा सांसद बनने के बाद क्षेत्र के नागरिकों की मांग पर संसद बंटी विवेक साहू केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले और क्षेत्र की जनता की मांग से अवगत कराते हुए सावनेर नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लाइन बनाने की मांग की

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular