spot_img
spot_img
Homeबड़ी खबरेचौरई बाईपास में हुआ भीषण सड़क हादसा।

चौरई बाईपास में हुआ भीषण सड़क हादसा।

कार और ट्रक की आमने सामने भिडंत

गुरुवार देर रात चौरई बाईपास के समीप कार और ट्रक में आमने सामने भिडंत हो गई। इस दुर्घटना में कार पर सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया ।घटना स्थल पर मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम श्रीकांत साहू झिलमिली निवासी बताया जा रहा है,जो सिवनी से छिन्दवाड़ा की और जा रहा था तभी चौरई बाइपास में ये भीषण सड़क हादसा घटित हो गया।

बता दें घटना गुरुवार देर रात की है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक UP70ET3961 छिंदवाड़ा से सिवनी की ओर जा रहा था । ओर कार सिवनी से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गाय और कार पर सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटनास्थल पर चोरई पुलिस स्टाफ योगेश मालवीय सतीश बघेल नूरसिंह बघेल नीरज बघेल व अन्य स्टाफ मौजूद रहे व 108 की मदद से जख्मी को उठाकर छिंदवाड़ा अस्पताल ले जाना पाया गया।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular