spot_img
spot_img
Homeबड़ी खबरेपूर्व विधायक पं रमेश दुबे ने सड़क निर्माण शीघ्र करने पीडब्लूडी व...

पूर्व विधायक पं रमेश दुबे ने सड़क निर्माण शीघ्र करने पीडब्लूडी व प्रभारी मंत्री राकेश सिंह को लिखा पत्र

नपा सभापति ने पूर्व विधायक को पत्र सौंपकर निर्माणाधीन स्टेट हाईवे 46 के शीघ्र निर्माण की मांग ।

चौरई:- सोमवार को भाजपा कार्यालय चौरई में पूर्व विधायक पं रमेश दुबे को नगर पालिका चौरई के जल विभाग सभापति महेंद्र वर्मा ने पत्र सौंपा है।

उक्त पत्र में चौरई बायपास से कुंडा रामगढ़ होते हुए बंडोल तक स्टेट हाईवे 46 निर्माणाधीन है जिसका कार्य लंबे समय से चल रहा है कार्य अपूर्ण होने से आवागमन में आसपास के लोगों और क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दूसरी ओर चांद रोड पर भी रोड खोदकर कार्य बंद कर दिया गया है इससे स्कूली बच्चे और स्थानीय निवासी परेशान हैं पत्र में सड़क का निर्माण शीघ्र कराये जाने का निवेदन किया गया है ।


पूर्व विधायक श्री दुबे ने गंभीरता वाले विषय पर मप्र सरकार के लोकनिर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री मान. राकेश सिंह से दूरभाष पर इस संबंध में चर्चा की साथ ही पत्र लिखकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराकर समस्या के निराकरण का अनुरोध किया है ।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular