spot_img
spot_img
Homeबड़ी खबरेहर्रई के तेंदनी के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा:बाइक सवार की मौत;...

हर्रई के तेंदनी के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा:बाइक सवार की मौत; नरसिंहपुर का रहने वाला, रिश्तेदार के घर आया था

TV20 भारतवर्ष न्यूज छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा के हर्रई थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क हादसे में एक 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांचमें जुटी हुई है। हर्रई पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार शाम तकरीबन 5 बजे की है।

नरसिंहपुर के सिमरिया निवासी वीरन कुशवाहा (53) अपनी बाइक से रिश्तेदारी में चार गांव आया था। यहां से आज शामको वह वापस घर जा रहा था। इसी दौरान अचानक सामने से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भयानक थी कि उसके सर में गंभीर चोट आई और वह बेसूध होकर ज्मीन पर गिर गया।

वहीं, दूसरा बाइक सवार भी बुरी तरह घायल हो गया। डायल हंड्रेड की मदद से पुलिस बीरन को हर्रई अस्पताल लेकर आई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हरई पुलिस का कहना है कि दूसरे बाइक सवार की जानकारी नहीं लग पाई है। हालांकि वह भी घायल हो गया है, पुलिस ने मामले कीजांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular