spot_img
spot_img
Homeजीवन मंत्रपूर्व सीएम कमलनाथ ने श्री क्षेत्र रामटेक के पीठाधीश्वर अजय रामदास महाराज...

पूर्व सीएम कमलनाथ ने श्री क्षेत्र रामटेक के पीठाधीश्वर अजय रामदास महाराज के महामंडलेश्वर पद पर सुशोभित होने पर‌ दी शुभकामनाएं।

29 साल की उम्र में संत,4 साल बाद पीठाधीश्वर,और 10 साल में महामंडलेश्वर के पद में शुसोभित महाकुंभ में श्री श्रेत्र रामटेक के पीठाधीश्वर अजय रामदास जी महाराज को दी गई पदवी पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्र के माध्यम से दी हार्दिक शुभकामनाएं।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा श्री श्री 1008 से सम्मानित पवित्र प्रयागराज महाकुंभ में आपको दिगम्बर अखाड़े की ओर से महामंडलेश्वर घोषित किए जाने पर शुभकामनाएं स्वीकार करें आपके महामंडलेश्वर घोषित होने से छिन्दवाड़ा जिले गोरव बढ़ा है। यह हम सबके लिए अत्यंत गौरव और प्रसन्नता का विषय है। साथ ही प्रभु से प्रार्थना है कि आप इसी तरह न सिर्फ छिंदवाड़ा और देश में, बल्कि पूरी दुनिया में सनातन धर्म के ध्वजवाहक बनें और सनातन धर्म की कीर्ति में वृदधि करें।”

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular