चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम चन्हिया खुर्द में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी, खेत के कुए के पास में आरोपियों ने अफीम की फसल लगाई हुई थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसान के खेत पर छापामार कार्यवाही की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है l
घटना 21 फरवरी की है ग्राम चन्हिया खुर्द में किसान केवल वर्मा के खेत में अवैध अफीम की फसल लह लहा रही थी जिसकी सूचना पुलिस को लगी थी l जिसकी विश्वसनीय सूचना होने पर जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई,साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चौरई द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु 3 अलग अलग टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही की गयी जो केवल वर्मा के खेत में कुंआ के पास अफीम के पौधे लगे हुए मिले।आरोपी केवल वर्मा के खेत में लगे अफीम के पेड कुल
18 किलो 394 ग्राम गीले की कीमत 180000 रूपये के जप्त किया गया।

आरोपी केवल वर्मा के विरूध्द अपराध क्रमांक
178/25 धारा 8,18 (C),25 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द किया गया।आरोपी केवल वर्मा को गिरफ्तार
किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमांड में पेश किया है।
जप्त की गई अफीम: 18 किलो 394 ग्राम अफीम के पौधे गीले कीमती 180000 रूपये

गिरफ्तार आरोपी :- केवल पिता नौली वर्मा उम्र 55 साल निवासी चन्हियाखुर्द थाना चौरई
महत्वपूर्ण भूमिका –निरीक्षक गनपत सिंह उईके, उ.नि. लता मेश्राम, सावित्री बघेल, सउनि हिरेशी नागेश्वर, शेख असगर अली,सतीश दुबे, नारायण सिंह बघेल, पूनम सनोडया, प्र. आर. 696 गोपाल साहू, आरक्षक राजू भारती, राजकिशोर बधेल,सतीश बधेल,प्रकाश साहू, राजेश सनोडिया, रोहित ठाकुर, योगेश मालवी, राजपाल बघेल, अभिषेक सनोडिया, नीरज बघेल की सराहनीय भूमिका रही।