spot_img
spot_img
Homeक्राइमछिंदवाड़ा के चौरई में युवक का अधजले शव का पुलिस ने किया...

छिंदवाड़ा के चौरई में युवक का अधजले शव का पुलिस ने किया खुलासा,दोहरे प्रेम प्रसंग के चलते अंकित ने उतारा मौत के घाट

चौरई थाना क्षेत्र का मामला, 15 जनवरी को की गई हत्या में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार चाकू, मृतक का पर्स ,और एक मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया गया है।

चौरई पुलिस ने 15 जनवरी को हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार चाकू, मृतक का पर्स, एक मोटरसाइकिल, बरामद किया है। यह जानकारी एसपी अजय पांडे ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी।

चौरई के पास नवेगांव मकरिया में मिले युवक के अधजले शव के हत्यारों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अज्ञातमृतक पुरूष की पहचान के संबंध में तकनीकी संसाधनो से ज्ञात हुआ कि महाराष्ट्र प्रांत के जिला नागपुर अंतर्गत थाना एमआईडीसी में उक्त हुलिया के पुरूष की गुमशुदगी दिनांक 21/01/25 को दर्ज हुई हैं जो मृतक के परिजनो के मोबाईल नंबर प्राप्त कर मृतक के पहने हुये कपड़े, जूते, हाथ का कड़ा, गले में काला धागा काला जेकेट के बारे में अवगत कराने पर परिजनो ने मृतक की पहचान हेमराज पिता सतीश पवार उम्र 20 साल का विगत 04 माह से बानाडोगरी हिंगणा रोड नागपुर में रह कर मार्कटिंग का काम करता था जो मूल रूप से परागपुरा वीरतेजा जी नगर थाना परागपुरा जिला कोटपुतली (राजस्थान) का रहने वाला, जो उसी कपंनी में चौरई थाना क्षेत्र की करिश्मा (परिवर्तित नाम) एवं अंकित वर्मा निवासी पाल्हरी का भी साथ में काम करते थे। काम के दौरान हेमराज पवार एवं करिश्मा में नज़दीकियां बढ़ने से यह बात पूर्व प्रेमी अंकित वर्मा को खटकने लगी थी जो अंकित वर्मा ने दिनांक 12/01/25 को हेमराज को नागपुर से छिंदवाडा घुमाने के लिये बुलाया, (मृतक) हेमराज को अपने साथी रविशंकर धुर्वे के बर्थ-डे कार्यकृम में छिंदवाडा से ग्राम बंधी बुलाया और बर्थ-डे कार्यक्रम मनाने के बाद अंकित वर्मा ने योजना बनाया कि आज हेमराज को मारना हैं।

जो अंकित वर्मा ने अपने साथी विनोद धुर्वे, रविशंकर धुर्वे के साथ हेमराज को ग्राम बंधी से मोटर साईकिल में बिठाकर नवेगांव मकरिया जंगल के अंदर ले जाकर तीनों ने हाथ, पत्थर और चाकू से मारकर हत्या कर दिये, रविशंकर ने हेमराज की छाती में चाकू से सात आठ घाव मारा और साक्ष्य छुपाने की नियत से मुतक के शरीर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाकर वहां से भाग गये। आरोपीगणो के द्वारा उक्तघटना स्वीकार करने पर आरोपीगणों से मोटर साईकिल, चाकू, मृतक का पर्स जप्त किया गया । प्रकरण में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर धारा 61(2), बीएनएस 25आम्म एकट बढ़ायी गयी है। प्रकरण में आरोपी अंकित वर्मा, विनोद धुर्वे, रविशकंर धुर्वे को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर वारंट बनने पर जेल भेजा गया हैं।

मर्डर के खुलासे में लगी इस टीम में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

एसडीओपी सौरव तिवारी, निरीक्षक गनपत सिंह उईके, उ.नि.लता मेश्राम, महेन्द्र भगत थाना प्रभारी चांद, सउनि हिरेशी नागेश्वर, सउनि शरदमालवी, प्र.आर. गोपाल साह, आर. सतीश बघेल, योगेश मालवी, सू्योदय बघेल, कन्हैया सनोडिया, राजपाल बधेल एवं सायबर सेल नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी, अंकित शर्मा

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular