spot_img
spot_img
Homeक्राइमछतरपुर थाने पर पथराव के आरोपी का बंगला तोड़ा

छतरपुर थाने पर पथराव के आरोपी का बंगला तोड़ा

TV20 भारतवर्ष छतरपुर: संभागायुक्त ने कहा- बिना परमिशन बना था; सांसद प्रतापगढ़ी बोले- ये संविधान कुचलने जैसा

छतरपुर में पथराव मामले में पुलिस ने आरोपी हाजी शहजाद अली के आलीशान बंगले को बुलडोजर से तोड़ दिया।

छतरपुर में सिटी कोतवाली पर बुधवार को हुए पथराव मामले में सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है। गुरुवार को पुलिस ने पथराव के मुख्य आरोपी पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के आलीशान बंगले पर बुलडोजर चलवा दिया। संभाग कमिश्नर ने कहा कि, बंगला 20 हजार वर्ग फीट में बगैर परमिशन के बनाया गया है।

इस दौरान पोर्च में खड़ी फॉर्च्यूनर समेत तीन कारों को जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया। कारों पर भी जेसीबी चढ़ा दी गई। मुख्य आरोपी शहजाद अली परिवार समेत फरार हो गया है। उधर, पुलिस की बाइकर्स टीम ने अलग-अलग इलाके से 10 से 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

इस मामले को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने X अकाउंट पर लिखा- भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ नफरत का एक और उदाहरण देखिए। उनकी राज्य सरकारें बहाना तलाश कर मुसलमानों का घर तोड़ रही हैं, संविधान की शपथ लेने वाली मोदी सरकार इस बुलडोजर के नीचे हर दिन संविधान को कुचल रही है। जल्द ही इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा।

वहीं, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होंने जिस तरह का आतंक मचाने का काम किया। ऐसे गुंडे, ऐसे अपराधी छतरपुर में एक कदम भर नहीं चल सकते। ऐसे लोगों को नेस्तनाबूद कर देंगे। किसी को नहीं छोड़ेंगे।

पथराव के दौरान भीड़ में सबसे आगे था शहजाद

जानकारी के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी का पूर्व उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली बुधवार को भीड़ में वह ज्ञापन सौंपने वालों में सबसे आगे था। पथराव की घटना के बाद से ही पुलिस उस पर कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में थी। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। रात भर पुलिस फोर्स मार्च पास्ट करती रही।

गुरुवार सुबह टीकमगढ़, पन्ना समेत सीमा से लगे जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स को बुला लिया गया। सुबह से पूरे मामले को नॉर्मल दिखाने की कोशिश की गई। अचानक करीब 10 बजे पुलिस लाइन में फोर्स जमा होने लगी। कुछ देर बाद सभी सीनियर अधिकारी भी पुलिस लाइन पहुंच गए।

गुरुवार सुबह टीकमगढ़ और पन्ना जिले से भी अतिरिक्त फोर्स को बुला लिया गया

बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस फोर्स

सभी थानों के टीआई, पुलिसकर्मी, राजस्व अमला, नगर पालिका और मेडिकल टीमें आरोपी हाजी शहजाद अली के घर पहुंचीं। कड़ी सुरक्षा के बीच टीम ने करीब 11.30 बजे कार्रवाई शुरू की। टीम को देखते ही यहां मौजूद कुछ लोग भाग खड़े हुए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया।

मकान के कुछ हिस्से का निर्माण चल रहा था। वहीं, पोर्च में तीन लग्जरी कारें खड़ी मिलीं। पुलिस ने जेसीबी की मदद से ताला तोड़कर मकान के अवैध हिस्से को ढहाना शुरू कर दिया। दो पोकलेन और एक जेसीबी की मदद से करीब 20 हजार वर्ग फीट में फैले मकान को तोड़ा जा रहा है। मकान के बाहरी हिस्से को धराशायी कर दिया गया है। वहीं, तीनों मशीनों को तीन तरफ से लगाया गया है।

पथराव करने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस

एसपी ने कहा- ऐसी कार्रवाई करनी है कि आगे कोई ऐसा करने की न सोचे

कार्रवाई के लिए फोर्स को रवाना करने के पहले एसपी अगम जैन ने कहा- पूरी कार्रवाई में एएसपी और एसडीओपी आपके साथ रहेंगे। बाहर का जो बल आया है, सभी को अपने टीम मेंबर के नंबर लेकर रखने हैं। कोई भी टीम का सदस्य एएसपी और एसडीओपी से परमिशन लिए बिना नहीं जाएगा।

कार्रवाई के लिए फोर्स को रवाना करने के पहले एसपी अगम जैन ने जवानों से बात की।

4 से 5 घंटे का काम है, पूरी तरह से सतर्क रहना है, क्योंकि जिस क्षेत्र में आप जा रहे हैं, पूरी संभावना है कि वहां उपद्रव की कोशिश की जाए। कोई हिंसा करने का प्रयास कर सकता है। आपको बलवा टीम की पूरी सामग्री पहनकर रखना है। कोई हमला करने की कोशिश करता है तो चोट हमें नहीं आनी चाहिए। जो उपद्रव करेगा, अब चोट उसे आनी चाहिए।

एसपी ने ये भी कहा कि, अगर कहीं कोई हालात बनते हैं और आपके पास काॅल आता है तो 10 लोगों की टीम तत्काल वहां के लिए रवाना हो जाए, ऐसी तैयारी आपकी होनी चाहिए। टीयर गैस की टीम हर समय तैयार रहे। आदेश मिलते ही दमदारी से कार्रवाई करनी है।

सागर कमिश्नर-आईजी सिटी कोतवाली पहुंचे

पथराव की घटना और उस पर कार्रवाई को लेकर सागर आईजी प्रमोद कुमार वर्मा और संभागायुक्त वीरेंद्र रावत सिटी कोतवाली पहुंचे। आईजी ने कहा- शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी उपद्रवी स्थानीय हैं। हालांकि जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।

संभाग कमिश्नर वीरेंद्र रावत ने कहा कि हाजी ने अवैध रूप से मकान निर्माण किया था। आरोपियों के अवैध निर्माण की पड़ताल की जा रही है। मकान, दुकान समेत जो भी प्रॉपर्टी अवैध मिलेगी, सभी पर कार्रवाई होगी।

20 हजार वर्ग फीट में बना है बंगला

नायब तहसीलदार इंदु गौड़ ने बताया कि आरोपी हाजी शहजाद अली ने मकान बनाने की परमिशन नहीं ली थी। इसलिए उसके बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। आरआई देवेंद्र पटेरिया ने बताया कि हाजी का मकान 20 हजार वर्ग फीट में बना है। जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ है।

हाजी शहजाद अली की कोठी अब खंडहर में तब्दील हो गई है।

पुलिस के समर्थन में शहर का बाजार बंद

व्यापारी हरि अग्रवाल ने बताया कि पुलिस के समर्थन में आज शहर का बाजार बंद किया गया है। हमने एक ज्ञापन भी पुलिस को दिया है। पुलिस बल पर हमला करने वालों के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है, वह आगे भी चलती रहना चाहिए।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular