spot_img
spot_img
Homeक्राइममर्डर के मामले में पुलिस के शक की सुई कब होगी खत्म,...

मर्डर के मामले में पुलिस के शक की सुई कब होगी खत्म, गर्दन पर थे चाकू के वार, निर्माणाधीन मकान के टेंक पर मिला था शव‌।

चौरई में एक 25 साल के युवक को सीने पर चाकू से कई वार करके बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। वारदात स्थल के आसपास पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।

चौरई के वार्ड क्रमांक 1 पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिस पर इंदिरा कॉलोनी निवासी राजा मंसूरी को बड़ी ही बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। बता दे घटना बीती रात 8:00 बजे की है, मर्डर मास्टरमाइंड ने गले पर धारदार चाकू से अनेकों वार कर व सर पर पत्थर मार कर मृत शरीर को मृतक के ही निर्माणाधीन मकान की टैंक पर लाकर फेंक दिया।

48 घंटे हुए पार पुलिस मुख्य आरोपी को नहीं कर पाई गिरफ्तार।
नगर की बदहाल स्थिति कब होगी ठीक नगर के हर चौराहे पर केमरे तो है मगर बीमार बतायें जा रहे है। इनकी बीमारी के चलते आए दिन मर्डर, चोरी, लूट जेसी घटनाएं होते रहेगी और पुलिस असफलता के खिताब हासिल करते रहेगी।

          पुलिस अब तक मामले की जांच पर जुटी हुई है, मुख्य आरोपी की तालाश जारी है, बता दें हत्या काण्ड के मामले पर पुलिस अब भी मुख्य आरोपी की तलाश नहीं कर पाई है। आगे देखते हैं मर्डर के मामले में पुलिस के शक की सुई कहां जाकर थमती है।
RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular