Balaghat Crime : TV20भारतवर्ष न्यूज, किरनापुर। लांजी-किरनापुर क्षेत्र के बहुचर्चित डबल मनी मामले में पुलिस ने एक और मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। इस मामले में किरनापुर पुलिस ने आरोपित डेविड बाकट को गिरफ्तार किया है, जिस पर जनता को अधिक रुपये का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूलने और फर्जीवाड़ा का आरोप था।
दो दिन पहले आरोपित डेविड के खिलाफ लिखित आवेदन पत्र दिया था

दो दिन पहले प्रार्थी विशेष बाकट (30) निवासी परसवाड़ा थाना किरनापुर ने आरोपित डेविड के खिलाफ लिखित आवेदन पत्र दिया था। आवेदन पत्र के अवलोकन पर डेविड निवासी सेलोटपार थाना रामपायली का कृत्य अपराध धारा 21(1), 21(2), 21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 व 420 भादंवि पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उसने चार महीने में रुपये डबल करने की बात बताई

प्रार्थी विशेष बाकट ने बताया कि उसका प्राइवेट क्लीनिक है औरर खेती-किसानी करता है। मेरे रिश्तेदार डेविड बाकट पिता होमचंद बाकट का मेरे घर आना-जाना था। डेविड ने मुझे बताया कि मैं डबल मनी का काम करता हूं। उसने चार महीने में रुपये डबल करने की बात बताई।
शुरुआती में मुझे मूलधन और मुनाफा वापस कर दिया

पांच जनवरी 2023 को मैंने आनलाइन और नकद तीन लाख रुपये दे दिए। शुरुआती में मुझे मूलधन और मुनाफा वापस कर दिया। इसके बाद मैंने समय-समय पर कुल 15 लाख रुपये डेविड को दिए, लेकिन समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी डेविड ने पैसे नहीं दिए और टाल-मटोल करता रहा। डेविड द्वारा डबल मनी का लालच देकर धोखाधड़ी की गई है। किरनापुर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।