spot_img
spot_img
Homeकारोबारजिले में खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद,महीने में दूसरी बार दिखाई दबंगाई

जिले में खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद,महीने में दूसरी बार दिखाई दबंगाई

छिंदवाड़ा जिले में इन दिनों खनिज माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही का उल्लंघन करते नजर आ रहे है। कुछ महीनो पूर्व मंदरिया में अवेध घाट बनाकर रेत तस्करी का मामला सामने आया था जहां अनुविभागीय अधिकारी वन अमला और खनिज द्वारा कार्यवाही कर नदी में जाने वाले रास्ते को गड्ढा बनाकर बंद कर दिया गया था। जिसे रेत तस्करों द्वारा पुनः समतल करके रेत उत्खनन व परिवहन का कार्य जोरों पर है।

कार्यवाही के बाद भी गड्ढे को समतल कर धड्डले से हो रहा खनन

चांद थाना क्षेत्र के ग्राम मंदरिया के पेंच नदी से इन दिनों रेत का उत्खनन व परिवहन जोरों पर है । ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक पेंच नदी के समीप समशान घाट पर अवैध रेत का उत्खनन परिवहन कर डंप कर उसे विक्रय के आशय से एकत्रित किया जा रहा है। जिसमें रेत उत्खनन परिवहन में जिन वाहनों का उपयोग किया जा रहा है, इसके चलते रास्तों में बड़े बड़े गड्ढे बन रहे है,जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

रेत तस्कर बेखौफ, रात में पेंच नदी से कर रहे उत्खनन
पिछले 1 माह पहले प्रशासनिक अमले की ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद भी बेखौफ रेत तस्कर कार्यवाही के दौरान नदी में जाने वाले रास्ते के गड्ढे को समतल कर पुनः उत्खनन कर रहे है।बता दे की पिछले कुछ दिनों पहले ही नदी में जाने वाले रास्ते को गड्ढा खोदकर बंद कर दिया गया था ।जिसे बेखौफ रेत तस्करों द्वारा रेत निकाल कर नदी को छलनी करने का कृत्य कर रहे है ,जिस पर प्रशासन की नजर भी नही है।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular