spot_img
spot_img
Homeराजनितिपूर्व विधायक पं रमेश दुबे के नेतृत्व में अधिकारियों से मिला प्रतिनिधि...

पूर्व विधायक पं रमेश दुबे के नेतृत्व में अधिकारियों से मिला प्रतिनिधि मंडल ।

CHOURAI NEWS: शुक्रवार को भाजपा नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे के नेतृत्व में विभिन्न विषयों पर एसडीएम प्रभात मिश्रा, एसडीओपी सौरभ तिवारी से मुलाकात कर विस्तार से चर्चा बातचीत की ।
दोनो अधिकारियों से अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने के साथ ही आमजन को सस्ते दामों में रेत उपलब्ध कराने के लिए ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाने की बात रखी गई। इसके अलावा चांद बिछुआ मार्ग से चल रही गौवंश तस्करी पर भी कार्यवाही कर रोक लगाने की मांग की गई । गांव गांव में बिकने वाली अवैध शराब और संचालित जुआ फड़ व सट्टे के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही से इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर चर्चा की गई । पुलिस और प्रशासन स्तर पर आमजन को अपने कार्यों के लिए परेशान न होना पड़े इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जावे ।

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा, नपा उपाध्यक्ष सिरपत नायक, वरिष्ठ नेता मंझलो पटेल, सुरेश शर्मा, संजय सुकांत, अमित सोनी , पंकज साहू मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular