spot_img
spot_img
Homeराजनितिशहीद कबीरदास को सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि, परिवार के लिए...

शहीद कबीरदास को सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि, परिवार के लिए किया ये 1 करोड़ की राशि का ऐलान

शहीद कबीरदास को सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि, परिवार के लिए किया ये 1 करोड़ की राशि का ऐलान

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कठुआ में शहीद हुए कबीर दास उईके के निवास पर पहुंचे जहां उनकी मां और पत्नी से मिलकर वे भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने लगभग 15 मिनट तक शाहिद के परिजनों से बातचीत करते हुए उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक करोड रुपए प्रदान करने का भी ऐलान किया एवं शहीद के परिजनों को एक सरकारी नौकरी का वादा किया मुख्यमंत्री आज विशेष हेलीकाप्टर से पुलपुल डोह पहुंचे थे।

जहां उन्होंने शाहिद के परिजनों से मुलाकात कर परिजनों को सांत्वना दी। उनके साथ केविनेट मंत्री संम्पतिया उईके जनप्रतिनिधि गण और छिंदवाड़ा के लोकप्रिय सांसद बंटी विवेक साहू विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा पं. रमेश दुबे व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री तकरीबन 3:15 बजे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे थे। इसके बाद में सीधे शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों से सांत्वना देते नजर आए।

मुख्यमंत्री को देखकर रो पड़े शाहिद के परिजन

मुख्यमंत्री मोहन यादव जैसे ही शहीद के परिजन से मुलाकात करने पहुंचे उन्हें देखकर शाहिद की मां और पत्नी रो पड़े जिन्हें मुख्यमंत्री ढाढ़स बांधते नजर आए।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular